अमरावतीविदर्भ

सालोरा मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो

पालकमंत्री एड. ठाकुर ने दिये प्रशासन को आदेश

प्रतिनिधी/दि.१५

अमरावती – विगत दिनों बारिश की वजह से नाले में आयी बाढ के चलते सालोरा-आमला गांव स्थित पुल बह गया था. इस मामले की सघन जांच करते हुए दोषी पाये जानेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये. इस आशय के निर्देश जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने प्रशासन को दिये है. गत रोज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत अमरावती जिले में सडकों के निर्माण व विकास को लेकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की बैठक जिला पालकमंत्री की अध्यक्षता में स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में संपन्न हुई. इस अवसर पर उन्होंने उपरोक्त निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि, सालोरा-आमला स्थित पुल का निर्माण तय समयावधि के भीतर नहीं हुआ. जिसकी वजह से यहां पर प्राणहानि हुई है. यह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है और इसकी बेहद सघनता से जांच होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए इस मामले में दोषी पाये जानेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, किसी भी काम में किसी भी तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बॉक्स पुल टूट जाने की वजह से बाढ का पानी किसानों के खेत में जा घुसा है और खेतों में खडी फसल का काफी नुकसान हुआ है. अत: किसानों को नुकसान भरपाई मिलने हेतु संबंधित विभागों ने तुरंत आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए और किसानों को नुकसान भरपाई दिलवानी चाहिये. इसके साथ ही बाढ में बह जाने की वजह से मारे गये लोगों के परिवारों को तत्काल सानुग्रह सहायता राशि दिलवायी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button