अमरावती

निंभोरा राज मामले में दोषियों पर हो कार्रवाई

निलेश विश्वकर्मा ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेल्वे प्रतिनिधि/दि.३० – धामणगांव रेल्वे तहसील के निंभोरा राज में विगत २७ सितंबर को तीन छोटे बच्चों सहित एक महिला चंद्रभागा नदी में डूबकर मौत हो गयी. यह हादसा जिस स्थान पर घटित हुआ, वहां पर रेती व मुरूम के लिए समृध्दि महामार्ग के ठेकेदार द्वारा बडे पैमाने पर गैरकानूनी ढंग से खुदाई की गई है. जिसकी वजह से यह हादसा घटित हुआ है. ऐसे में संबंधित ठेकेदार सहित मामले के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये.
इस आशय की मांग जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष व युवा नेता निलेश विश्वकर्मा ने उपविभागीय अधिकारी मनीषकुमार गायकवाड को सौंपे ज्ञापन में की है. इस ज्ञापन में कहा गया कि, निंभोरा राज निवासी सोहम दिनेश झेले, यश प्रमोद चवरे तथा जीवन प्रदीप चवरे इन तीन बच्चों सहित गांव की कुछ महिलाएं चंद्रभागा नदी पर एकादशी व अधिकमास की पूजा हेतु गयी थी. जहां पर तीनों बच्चे पैर फिसल जाने की वजह से नदी में गिर पडे और डूबने लगे. यह देखकर उन्हें बचाने हेतु नदी में कूदनेवाली पुष्पा दिलीप चवरे की भी डूब जाने की वजह से मौत हुई. जिस स्थान पर यह हादसा घटित हुआ, वहां अवैध खुदाई की वजह से नदी के जलपात्र की गहराई काफी अधिक है. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए इस अवैध उत्खनन की सघनता से जांच कर दोषी पाये जानेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही चूंकि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही के चलते घटित हुआ है. अत: चारों मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी तुरंत प्रदान की जानी चाहिए. निलेश विश्वकर्मा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के आधार पर एसडीओ गायकवाड ने इस मामले में संबंधितों को जल्द से जल्द अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया और मृतकोें के परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि, इस मामले में दोषी पाये जानेवाले अधिकारियोें के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button