अमरावतीविदर्भ

खेत हडपने वालोेें पर करें कार्रवाई

किसान राजेश मालपे व अन्य चार लोगों ने मांगी अनशन करने की अनुमति

प्रतिनिधि/दि.१२

अमरावती – बडनेरा के पुरानी बस्ती मालीपुरा क्षेत्र में रहने वाले किसान राजेश मालपे व अन्य चार लोगोें ने खेत हडपने वालों पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन करने की अनुमति देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया है. निवेदन में बताया गया है कि, कुछ लोगों द्वारा खेत की इसार का व्यवहार करने वाले से किसान परिवार का वादविवाद निर्माण कर खेत हडपने का प्रयास किया जा रहा है. उनके पास बडनेरा सर्वे नंबर १३८क्षेत्रफल ६५ आर खेती है. प्राचार्य गोपाल वैराले, प्रा. संजय खडसे, डॉ. रवींद्र देशमुख, दलाल बालासाहब राउत, प्रमोद ठग, एड. वैभव देशमुख यह खेत खरीदने के लिए सातबारह पर मालपे परिवार के साथ व्यवहार करने की योजना बनायी है. लेकिन मयत भीमराव मालपे के वारसदार व अन्य दो लोगों से कोई भी विचार विनमय नहीं किया गया है. यह सभी लोग मालपे परिवार पर दबाव डालकर खेत हडपने का प्रयास कर रहे है. इसलिए जिलाधिकारी ने अपने अधिकारों का उपयोग कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. अन्यथा आज से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अनशन करने की अनुमति देने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button