अमरावती

गौण खनिज की अवैध ढुलाई करने वालो पर कार्रवाई की जाए

चांदुर बाजार तहसील भाजपा की जिलाधीश से मांग

चांदुर बाजार/प्रतिनिधि दि.२३ – तहसील अंतर्गत आनेवाले बोर्डी नाला प्रकल्प बोरगांव का निर्माण कार्य शुरु है. इस सिंचाई प्रकल्प का निर्माण कार्य एस.एन. ठक्कर कंपनी की ओर से व्ही.यू.वी कंपनी को दिया गया है. बोर्डी नाला प्रकल्प के निर्माण कार्य किे लिए 1.50 लाख ब्रास मुरुम की आवश्यकता है. अब तक 30 से 40 हजार ब्रॉस मुरुम का इस्तेमाल किया गया है.
प्रकल्प से लगते ही मुरुम पिछले दो महीनो से तहसील के पाला, शिरजगांव कस्बा, ब्राम्हणवाडा थडी, चांदुरबाजार मार्ग से डंबर व ट्रक द्बारा भिजवाया जा रहा है. पाला से मुरुम की ढुलाई एक ही रॉयल्टी पास पर 3 से 4 ट्रीप की जा रही है. जिसमें अवैध ढुलाई करने वालो पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग तहसील भाजपा की ओर से की गई है.
तहसील भाजपा महासचिव तथा गोपाल तिरमारे ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा और अवैध ढुलाई करने वालो पर कार्रवाई की मांग की और साथ ही निवेदन की प्रतिलिपि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अमरावती, जिला खनिज अधिकारी अमरावती, उपविभागीय अधिकारी अचलपुर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अचलपुर तथा चांदुर बाजार तहसीलदार को भिजवायी.

Back to top button