शहर की शांती भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाए
शहर जिला महिला कांग्रेस की पुलिस आयुक्त से मांग
अमरावती दि.19 – पिछले तीन दिनों से शहर में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर राजनीति कर शहर की शांती को भंग करने का प्रयास कुछ राजनीतिक संगठनाओं व असमाजिक तत्वों व्दारा किया जा रहा है. शहर की शांती व सुव्यवस्था को भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी व्दारा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से की गई.शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे के नेतृत्व में ा इस आशय का निवेदन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले तीन दिनों से छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर राजनीति की जा रही है और शहर की शांती भंग करने का प्रयास राजनीतिक संगठनाओं व्दारा किया जा रहा है. शहर की शांती व सुव्यवस्था अबाधित रहे इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को भी निशाना बनाया गया है जिसका भी निषेध व्यक्त करने की बात कही गई. इस समय सुजाता झाडे, जयश्री वानखडे, नगरसेविका वंदना कंगाले, नगरसेविका शोभा शिंदे, अनिला काझी, वंदना थोरात, राणी मालिका इंगले उपस्थित थे.