शहर में लगे भगवा ध्वज हटाने वालों पर हो कार्रवाई
सडक किनारे लगने वाली अवैध हाथगाडियों को हटाने की मांग
* बजरंग दल ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.26– विगत 22 जनवरी को स्थानीय हमालपुरा परिसर में राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भगवा ध्वज लगाये गये थे. परंतु कुछ असामाजिक तत्वों के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा हमालपुरा परिसर में लगे भगवा झंडों को हटा दिया गया. ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल द्वारा मनपा आयुक्त को सौंपा गया.
इसके साथ ही इस ज्ञापन में यह भी बताया गया कि, अमरावती शहर में सिटी कोतवाली के पीछे जोशी मार्केट से सरोज चौक तक, चौधरी चौक से विलास नगर तक तथा चित्रा चौक से वलगांव रोड पर बन रहे फ्लाय ओवर के दोनों ओर पूरा समय फुटकर विक्रेताओं द्वारा अवैध तरीके से अपनी हाथगाडियां व ठेले लगाकर रखे जाते है. जिसकी वजह से इन सभी रास्तों पर हमेशा ही ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनती है और शहरवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पडता है. अत: ऐसे मामलों में भी प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. ज्ञापन सौंपते समय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे.