अमरावतीमहाराष्ट्र

राख का ओवरलोड यातायात करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाये

नागरिकों की मांग, संबंधित विभाग को सौंपा निवेदन

नांदगांव पेठ/दि.27 – स्थानीय रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प से रोजाना राख की ओवरलोड यातायात किये जाने से प्रदूषण बढ रहा है. रास्ते पर चलने वाले नागरिकों व विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. जिससे ओवरलोड यातायात करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाये, ऐसी मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन प्रादेशिक परिवहन विभाग, पालकमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त अमरावती, विधायक राजेश वानखडे, पुलिस निरीक्षक नांदगांव पुलिस थाना को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि, रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प से बडे प्रमाण में राख की ढुलाई की जाती है. जिसकी वजह से सडक पर दुपहिया वाहन चालकों, नागरिकों व विद्यार्थियों को परेशानी होती है. इस रास्ते से रोजाना सैकडों वाहन राख की यातायात करते है. हवा से बडे प्रमाण में राख उडने से वाहन चालकों की आंखों में राख चले जाने से उन्हें तकलीफ होती है और वाहन पर से नियंत्रण छूटने पर अनेक दुर्घटना भी हुई है. आने वाले पांच दिनों में वाहनों पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. मांग पूरी न किये जाने पर महामार्ग पर धरना आंदोलन की चेतावनी गौरव राठोड व ग्रामवासियों द्वारा निवेदन के माध्यम से दी गई.

Back to top button