
* जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.20- एक्सपायरी डेट शीयपेय बेचनेवाले सुगंध डेली निड्स सहित विविध दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ ने करते हुए 26 मार्च को आंदोलन की चेतावनी दी है.
नयन मोंढे के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा कि एक प्रेसवार्ता में एक्सपायरी डेट का मसाला छाछ दिया गया था. विक्रेता रमेश अरोरा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस तरह के मुदतबाह्य खाद्य पदार्थ बेचने से नागरिकों के जान से खतरा निर्माण होता है. अन्न व औषधी प्रशासन मुकदर्शक बना है. 8 दिन में कार्रवाई न होने पर 26 मार्च को जिलाधीश कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर विक्रम ढोके, विनोद इंगले, नकुल नाईक, सुधीर गणवीर, राजा वानखडे, नितिन मुले, धनराज खर्चान, संजय मोहोड, मिनाक्षी कोल्हे आदि उपस्थित थे.