अमरावती

राशन दुकानदार पर कार्रवाई के संकेत

अनाज घोटाला (Grain Scam) किये जाने का मामला हुआ स्पष्ट

चांदूरबाजार/दि.2 – गोविंदपुर के सरकारी अनाज दुकानदार व्दारा अनाज का घोटाला किये जाने का मामला आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी की जांच रिपोर्ट से सामने आयी है, इसलिए अब राशन दुकानदार पर वरिष्ठ अधिकारी कौनसी कार्रवाई करते है, इस ओर सभी की निगाहें टीकी हुई हेै.
बता दें कि गोविंद पुर के सरकारी अनाज दुकानदार के संदर्भ में आपूर्ति विभाग के पास शिकायतें प्राप्त्ा हुई थी. जिसके अनुसार आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी शैलेश देशमुख ने दुकान की जांच पडताल की थी. वहीं लाभार्थियों के बयान भी दर्ज किये थे. इस दोैरान सरकारी अनाज दुकान सरकारी समयावधि अनुसार नहीं खोलने की बात सामने आयी थी. इतना ही नहीं तो ग्राहकों को रसीद न देते हुए ज्यादा पैसे वसूले जाने व नियमों के अनुसार अनाज वितरण न करते हुए कम अनाज देकर राशन कार्ड पर पूरा अनाज देने का पंजीयन किया जा रहा था. वहीं अंत्योदय योजना के कुछ लाभार्थियों को 35 किलो अनाज व शक्कर न देते हुए प्रति व्यक्ति अनाज का वितरण किये जाने की बात जांच में सामने आयी. जिसके बाद अब राशन दुकानदार पर कौनसी कार्रवाई की जाती है, इस ओर सभी की निगाहें टीकी हुई है.

Related Articles

Back to top button