अमरावतीमहाराष्ट्र

रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरु

चांदूर बाजार/दि.20– चुनाव की व्यस्तता के बावजूद रेत तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर कर्तव्यनिष्ठ रहने का प्रयास तहसीलदार व उनकी टीम कर रही है.

चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष है. तहसीलदार और सभी पटवारी, कोतवाल और कर्मचारी चुनाव कार्य में व्यस्त हैं. इसीका फायदा रेत तस्कर उठा रहे है. ऐसे में चुनाव कार्य निपटाकर रात 11 बजे अचलपुर से लौटते समय चांदुरबाजार की तहसीलदार गीतांजलि गरड को रेत से भरा एक टिप्पर कुरलपूर्णा नदी के पास पुल रोड पर दिखाई दिया. तहसीलदार गीतांजलि गरड और नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड ने अपना वाहन नदीघाट की दिशा से मोड दिया. इसकी खबर मिलते ही रेत की ढुलाई कर रहे ट्रक की रेत खाली कर चालक भाग निकला. तहसीलदार ने ट्रक का पीछा किया, किंतु भागने में सफल हुआ. अगले दिन भी सुबह अचलपुर में चुनाव काम के लिए जाते समय आसोगांव मार्ग से जा रहे रेती से भरे ट्रक का पीछा किया. इस प्रकार रेत ढुलाई कर रहे दो वाहनों पर कार्रवाई करने का प्रयास किया गया. चुनाव काम में व्यस्त रहने पर भी रेत यातायात पर कार्रवाई करने में राजस्व प्रशासन प्रयास करते दिखाई दे रहा है. तहसीलदार ने बताया कि, अधिकांश स्टाफ चुनाव कार्य में व्यस्त रहने पर भी कुछ कर्मचारियों को तहसील कार्यालय में दाखिले, व अन्य महत्वपूर्ण कामकाज के लिए रखा गया है.

Related Articles

Back to top button