अमरावतीमुख्य समाचार

तबादलों के आवेदन पर कार्यवाही आरंभ

मिनी मंत्रालय में इच्छुकों का डेरा

अमरावती/दि.10– जिला परिषद के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागार में आज से श्रेणी 3 और 4 के अधिकारियों व कर्मचारियों की बदली के आवेदन पर कार्यवाही आरंभ हो गई. जिसके तहत प्रत्येक आवेदक को बुलाकर उसका अपेक्षित स्थान पर तबादला करने का ठोस कारण और अन्य बातें पूछी गई. अगले चरण में रिक्त स्थानों पर स्थानातंरण किया जाएगा. सूत्रों की माने तो कई कर्मचारियों को अपेक्षित जगह पर ट्रांसफर मिल गई है.
उल्लेखनीय है कि सीईओ अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को स्थानांतरित कर रहे है. बदली प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी. पहले दिन आज सामान्य प्रशासन विभाग जलापूर्ति, पशु संवर्धन, महिला व बाल कल्याण आदि विभागों के कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया. शुक्रवार तक प्रक्रिया शुरु रहेगी. स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों की प्रशासकीय, विनती तथा आपसी इस प्रकार तबादले किए जाएंगे. जिला परिषद का कहना है कि, हर साल की प्रक्रिया बराबर चल रही है. वहीं अध्यापकों ने बदली प्रक्रिया को लेकर विशेषकर मेलघाट में ट्रांसफर किए जाने से कुछ ने नाराजगी व्यक्त की थी.

Related Articles

Back to top button