अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बगैर हेलमेट 400 वाहन चालकों पर एक्शन

डीसीपी बारवकर की देखरेख में अभियान

* बुलेट के 100 सायलेंसर जब्त
* मोडीफाइ करनेवालों पर भी होगी कार्रवाई
अमरावती/ दि. 7-दुपहिया सवारों की प्राण रक्षा की दृष्टि से हाईवे के साथ शहर की सडकों पर भी गाडी चलाते समय चालक और पीलियन राइडर दोनों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है. वाहन चालकों को आरंभ में इस बारे में समझाया जा रहा है. गत सप्ताहभर में डीसीपी कल्पना बारवकर के नेतृत्व में यातायात विभाग ने शहर के विभिन्न एरिया में अभियान चलाया. 400 वाहन चालकों को दुपहिया चलाते समय दोनों को हेलमेट पहनने की सख्त ताकीद की गई.
मीडिया को बारवकर ने आज दोपहर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोगोें की जान की रक्षा के लिए ही यातायात विभाग ने राज्यस्तर पर दुपहिया चालकों के लिए शिरस्त्राण (हेलमेट) अनिवार्य किया जा रहा है. इसके लिए अभी विशेष मुहीम छेडी गई. यातायात विभाग के सहयोग से हेलमेट के अलावा वाहनों के कागजात और ट्रीपल सीट चलनेवाले वाहन चालकों को भी ताकीद की गई.
* शुक्र, शनि, रवि को धूम
डीसीपी बारवकर ने बताया कि विभाग ने सर्वे किया. जिसमें पाया गया कि युवा पीढी के दुपहिया सवार शुक्रवार से रविवार तक विभिन्न भागों में न केवल ट्रीपल सीट वाहन दौडाते हैं. बल्कि अपनी बाइक के सायलेंसर को मोडीफाय कर उसका शोर बढा देते हैं. यह कानूनन गलत है. इसलिए सप्ताह भर में 100 सायलेंसर जब्त किए गये.
मैकेनिक पर होगा एक्शन
डीसीपी बारवकर ने बताया कि बाइक का सायलेंसर मोडीफाय करना कानूनन जुर्म हैं. इसलिए अब पुलिस उन मैकेनिक और दुकानों पर भी कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार बाइक के सायलेंसर मोडीफाय कर देेते हैं. उन्होंने बताया कि जब्त सायलेंसर शीघ्र रोडरोलर से नष्ट किए जायेंगे.

Back to top button