
* ट्रिपट सीट और ड्रंक एंड ड्राइव के भी मामले
* यातायात पूर्व और पश्चिम विभाग का एक्शन
अमरावती/ दि. 15-होली के हुडदंगियों पर निगरानी रखने के साथ पुलिस ने सडक दुर्घटनाएं टालने के भी महत प्रयास शुक्रवार को किए. जिसके कारण मोटे तौर पर अमरावती शहर में होली दुर्घटना रहित रही. तीनों फ्लायओवर सुबह से लेकर शाम तक बंद रखने के अलावा विविध जगहों पर यातायात कर्मियों ने तैनात होकर नियमों को उल्लंंघन करनेवाले को पकडा और चालान थमाया. विभाग ने बताया कि कुल 628 केसेस किए गये हैं. बडी बात है कि इसमें सात मामले ड्रंक एंड ड्राइव और दो केसेस ओवर स्पीड के हैं. पूर्व और पश्चिम यातायात विभाग के अधिकारी व दर्जनों कर्मचारियों ने होली पर ड्यूटी कर हादसे रोकने का प्रयास किया.
258 पकडे गये ट्रीपल सीट
यातायात विभाग ने होली पर सर्वत्र तैनात रहकर जनसुरक्षा को प्राथमिकता दी. ऐसे में पश्चिम क्षेत्र में 156 और पूर्व में 102 मामले ट्रीपल सीट के पकडे. बेशक अधिकांश युवा ट्रिपल सीट होकर बाइक या स्कूटर पर जा रहे थे. जबकि इस दिन लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने का प्रयत्न खाकी ने किया. दुपहिया के ट्रिपल सीट रहने और किसी दुर्घटना की स्थिति में रंगोत्सव में खलल की पूरी आशंका रहती है.
370 प्रकरण उल्लंघन के
पुलिस ने पश्चिम विभाग में 196 और पूर्व क्षेत्र में 174 ऐसे 370 चालान नियमों के उल्लंघन के लिए काटे. पुलिस का कहना रहा कि यातायात के सामान्य नियमों का भी वाहन चालक पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण अन्य का जीवन खतरे में आ सकता है. पुलिस ने ओवर स्पीड के दो वाहन चालकों पर कार्रवाई की. उसी प्रकार 7 वाहन चालकों पर शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में चालान किया. शराब पीकर वाहन चलाने से अनेक की जान खतरे में आ जाती है. ऐसे में पुलिस ने सिंथे साइजर से जांच कर चालकों को पकडा.