सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 9 लोगों पर कार्रवाई
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल हुई सक्रिय
* ग्रुप एडमिन को भी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए माना जाएगा जिम्मेदार
अमरावती/दि.28– सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले 9 लोगों के खिलाफ शहर पुलिस आयुक्तालय की साइबर सेल पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि, यदि किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जाती है, तो पोस्ट शेयर करने वाले युजर सहित संबंधित ग्रुप के एडमिन को भी जिम्मेदार जाना चाहिए.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर व्यक्त किये गये वाले विचार बेहद व्यक्तिगत होते है. परंतु उसका परिणाम समाज के प्रत्येक घटक पर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अमरावती सोशल मीडिया की वजह से करीब 3 वर्ष पहले जातिय व धार्मिक तनाव पैदा होकर गंगा सदृश्य स्थिति बनी थी. साथ ही विगत दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये वीडियो की वजह से नागपुरी गेट पुलिस थाने पर पत्थरबाजी हुई थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि को नजर में रखते हुए साइबर सेल के पुलिस अधिकारियों ने 24 बाय 7 सजग रहते हुए सोशल मीडिया पर नजर रखनी शुरु की है. इस हेतु जारी किये गये निर्देश में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि, सोशल मीडिया से आपत्तिजनक व भडकाउ एवं दो समाजों के बीच जाति व धार्मिक तनाव पैदा करने वाली पोस्ट को खोजकर निकालते हुए उन्हें डिटील करने के साथ ही ऐसी पोस्ट को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर व अकाउंट धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. जिसके चलते शहर साइबर सेल ने सक्रिय होने के साथ ही 26 अक्तूबर को आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 9 लोगों को खोज निकाला. जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई भी की गई.
* युवाओं द्वारा अधिक प्रयोग
विशेष उल्लेखनीय है कि, सोशल मीडिया का प्रयोग युवाओं द्वारा जमकर किया जाता है. साथ ही इन दिनों युवाओं द्वारा किसी असामाजिक या गुंडा तत्व का अनुकरण करने के साथ ही ऐसे लोगों का उदात्तीकरण करने का प्रमाण भी बढ गया है. अपने स्टेटस पर अपराधियों का फोटो लगाने या अपराधियों का महिमामंडन करने हुए पोस्ट शेयर करने के साथ ही बेसिर पैर की खबरें फैलाते हुए भ्रामक पोस्ट शेयर करने का प्रमाण भी बढ गया है, ऐसा निरीक्षण सोशल मीडिया पुलिस द्वारा किया गया है.
* यहां करें शिकायत
इस संदर्भ में जारी गाइड लाइन में शहर साइबर सेल द्वारा कहा गया है कि, सभी सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन द्वारा ‘ओनली मी’ की सेटींग लगाकर रखी जाये, ताकि ग्रुप एडमिन के द्वारा उस ग्रुप में कोई अन्य सदस्य किसी भी तरह की पोस्ट शेयर न कर सके. इसके अलावा यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट या कंटेन दिखाई देता है, तो उस पर प्रतिक्रिया या प्रतिसाद देने की बजाय उसकी जानकारी तुरंत ही डायल 112 अथवा शहर साइबर पुलिस स्टेशन के वॉट्सएप क्रमांक 8329476135 पर देनी चाहिए.
* आदर्श आचार संहिता लागू रहने के चलते सोशल मीडिया पर किसी ने भी कोई आपत्तिजनक अथवा समाज विघातक पोस्ट शेयर नहीं करनी चाहिए. इस तरह की कोई पोस्ट दिखाई देने पर संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
– दीप्ति ब्राह्मणे,
पुलिस निरीक्षक,
शहर साइबर सेल.