प्रतिबंधित चायना मांजा बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई
क्राईम ब्रांच यूनिट-2 का अभियान
अमरावती /दि. 14– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर मंगलवार मकर संक्रांती निमित्त अमरावती शहर में पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिबंधित चायना मांजा बिक्री करनेवाले लोगों पर क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की तरफ से अभियान चलाया गया और महाजनपुरा परिसर में चायना मांजा की बिक्री करनेवाले युवक को पकडकर उसके पास से 16 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. पकडे गए आरोपी का नाम अमोल गणेशराव वाटकर (30) है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 14 जनवरी को क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, जवान दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, सागर ठाकरे, संदीप खंडारे और राहुल दुधे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, एक युवक महाजनपुरा स्थित अपने घर से प्रतिबंधित चायना मांजा बिक्री कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने छापा मारकर मांजा, चक्री सहित कुल 16 हजार रुपए का माल जब्त कर अमोल वाटकर को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ खोलापुरी गेट थाने में बीएनएस की धारा 223 और सहधारा 5, पर्यावरण संरक्षण कानून 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है.