अमरावती/दि.२२ – कोरोना के बढते प्रादुर्भाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है. शासकीय नियमों का पालन न करने तथा मास्क न पहनने वाले नागरिकों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरु हो चुका है. जिसमें सप्ताहभर में १९४ लोगों पर १८८ के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शुरु की किए गए इस अभियान के अंतर्गत शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी मास्क न पहनने वाले लोगों पर कडी निगाह रख रहे है और जिन लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जिला प्रशासन द्वारा व पुलिस प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए किया जा रहा है. किंतु शहर के कुछ लोग बेखौफ होकर घूम रहे है. शहर में व ग्रामीण परिसर में भी कोरोना का प्रादुर्भाव तेजी से बढ रहा है. इसकी रफ्तार को देखते हुए लोग घर से मास्क पहनकर निकल रहे है. किंतु कुछ लोग अभी भी बेखौफ घूमकर कोरोना महामारी को चुनौती दे रहे है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें शहर पुलिस थाना क्षेत्र में ८४ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया तथा ग्रामीण परिसर के विविध पुलिसथानों में ११० लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. जिसमें शहर व ग्रामीण परिसर के २२६ लोगों का समावेश है.