उप अधीक्षक शिवम विसापुरे के दल द्बारा कार्रवाई
दर्यापुर में दो रेड में पकडा लाखों का गुटखा

* दोस आरोपियों पर केस
दर्यापुर/ दि. 21- एसडीपीओ शिवम विसापुरे की टीम ने गश्त दौरान गत रात बनोसा के दो एरिया में दो घरों पर छापा मारकर 8 लाख से अधिक मूल्य का गुटखा जब्त किया. आगे की कार्रवाई चल रही है. आरोपी इमरान शाह हारून शाह और गंगाधर विनायक घाटे के विरूध्द संंबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. यह कार्रवाई एसडीपीओ विसापुरे के नेतृत्व में एपीआई चौथनकर, एपीआई दुबे, पीएसआई गोरे, पीएसआई दांदले, पीएसआई नागे, हे. कॉ. आठवले, कॉ. शरद आडे, सागर चव्हाण, आशीष बैस, महिला कॉस्टेबल अर्चना इंगले, मोना इंगले के दल ने की.
पुलिस को बनोसा के कच्छीपुरा में इमरान शाह के यहां गुटखे की खेप छिपाए जाने की भनक लगी. रविवार रात वहां पुलिस ने रेड कर प्रतिबंधित गुटखा पकडा. जिसकी कीमत 494714 बताई गई है. दूसरी रेड सहकार नगर में गंगाधर घाटे के घर की गई.् वहां से 313856 रूपए का माल जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई जारी रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.