कोरोना त्रिसूत्री का पालन नहीं करनेवाले 223 लोगों पर कार्रवाई
कोरोना को लेकर अब भी बेखबर है लोग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – शहर सहित जिले में कोरोना का कहर बरपने लगा है. बीते 15-20 दिनोें से कोरोना अब खत्म होगा, यह हालात निर्माण हुए है. लेकिन अचानक कोरोना का विस्फोट होना शुरू हो गया है. जिसके चलते संचारबंदी लागू करने के अलावा कोरोना प्रतिबंध के लिए आवश्यक त्रिसूत्री का पालन करना अनिवार्य है. बुधवार को शहर के विविध हिस्सों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 223 लोगों पर अपराध दर्ज किया है.
यहां बता दें कि, पुलिस ने बीते तीन दिनों से प्रत्येक थाना क्षेत्र के पुलिसों की दस स्वतंत्र टीमे तैयार की है. इन टीमों द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर गश्त लगाने के साथ ही फिक्स पॉइंट लगाये गये है. कोरोना के बढते हुए प्रकोप को देखते हुए हर एक ने चेहरे पर मास्क लगाना, दो व्यक्तियों में कम से कम 6 फुट की फिजीकल दूरी रखना और 5 से अधिक लोगों को इकठ्ठा नहीं होने देने की जानकारी है. बावजूद इसके शहर में नागरिकों द्वारा त्रिसूत्री का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है. बुधवार को दिनभर पुलिस ने शहर के विविध इलाकों में कार्रवाई कर 200 लोगों के खिलाफ मास्क नहीं बांधने, 19 लोगों पर सोशल डिस्टंसिंग का पालन नहीं करने और 4 लोगों पर भीड जमा करने के चलते कुल 223 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. आनेवाले दौर में भी पुलिस प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई शुरू रहेगी. पुलिस आयुक्तालय की ओर से नागरिकोें से अनुरोध किया गया है कि, नागरिकों ने बेवजह घुमना टालने, बगैर मास्क के बाहर नहीं निकलने की जानकारी दी है. अन्यथा कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है.