75 घुमंतुओं पर की गई कार्रवाई, उनके मूल गांव ले जाकर छोडा गया
सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करायी थी व्यापारियों ने शिकायत
अमरावती/दि.30 – शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के पुलिस थाना क्षेत्र में घुमंतूओं की परेशानियों का सामना व्यापारियों को करना पड रहा है. जिसके चलते व्यापारियों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के सायन्सकोर, नेहरू मैदान, श्याम चौक, राजकमल चौक, तहसील कार्यालय, राजापेठ बस स्टॉप, गद्रे चौक आदि इलाकों में रहनेवाले घुमंतूओं को पकडकर उनके मूल गांव छोडने की कार्रवाई की.
बता दें कि, इन दिनों शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर घुमंतू समूदाय के लोगबाग सडक किनारे खुले आसमान के निचे अपना डेरा डालकर रह रहे है और वे रात के समय व्यापारियों की दूकानों के सामने भी अपना डेरा डालते हुए वहीं पर भोजन पकाने-खाने का काम करने के साथ वहीं गंदगी फैलाने का भी काम करते है. जिसे रोकने अथवा टोकने पर वे व्यापारियों से झगडा करने पर भी आमादा हो जाते है. ऐसे में किसी भी संभावित स्थिति को टालने हेतु यहां के व्यापारियों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में जाकर इन घुमंतुओं के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी थी और इनका तुरंत बंदोबस्त करने की मांग भी की थी. जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने हरकत में आते ही इन सभी घुमंतूओं को नौ वाहनों में भरते हुए उनके पैतृक गांव ले जाकर छोड दिया.