अमरावतीमुख्य समाचार

शहर की शांति भंग करने वालों पर हो कार्रवाई

कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने की सीपी आरती सिंह से मांग

अमरावती /दि.18– विगत 4-5 दिनों से अमरावती शहर में महाराष्ट्र सहित समूचे देश के आराध्य रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर राजनीति चल रही है और इसकी आड में कुछ राजनीतिक संगठनों व समाज विघातक ताकतों द्बारा शहर की शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे तमाम प्रयासों को शहर पुलिस द्बारा समय रहते रोका जाना चाहिए और ऐसी ताकतो के खिलाफ तुरंत ही कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्बारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा गया.
यह ज्ञापन सौंपते समय शेखावत के साथ शहर कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिन्होंने सीपी डॉ. आरती सिंह से कहा कि, अपने राजनीतिक फायदे को देखते हुए विगत 2-3 माह से अमरावती शहर में बडे नियोजनबद्ध ढंग से कानून व व्यवस्था की स्थिति को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे कदा भी बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए. अन्यथा कोविड संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से संकट में फंसा शहर का व्यवसाय व औद्योगिक क्षेत्र और भी अधिक संकटों से घेर जाएगा. साथ ही अमरावती शहर की सामाजिक सौहार्द वाली प्रतिमा भी खराब होगी. ऐसे में शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु शहर पुलिस द्बारा जनता की सुरक्षा के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए. इस समय मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत सहित पूर्व महापौर व पार्षद मिलिंद चिमोटे व विलास इंगोले, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, युवक कांग्रेस के अमरावती विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष निलेश गुहे सहित राजा बांगडे व संदेश जैन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button