अमरावतीमहाराष्ट्र

विलास नगर से चौधरी चौक तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाइ

फूटपाथ की हाथगाडियां, पानटपरी व अनेक वाहनों पर की गई कार्रवाई

अमरावती /दि.12– मनपा अतिक्रमण विभाग के दल द्वारा शहर के अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जा रही है. निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने बढते अतिक्रमण पर कडी भूमिका लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश अतिक्रमण विभाग को दिये है. अतिक्रमण विभाग के दल द्वारा शुक्रवार 11 अप्रैल की शाम विलास नगर चौक से चौधरी चौक तक सडक किनारे रहा अतिक्रमण साफ किया गया. इस कार्रवाई के तहत पांच ट्रक साहित्य जब्त किया गया. मनपा के तोडू दस्ते द्वारा हाथठेले, पानटपरी, तीपहिया और चारपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई. अनधिकृत फ्लैक्स तथा अन्य प्रकार की सामग्री जब्त की जा रही है. शहर अतिक्रमण मुक्त होने के लिये 11 अप्रैल को सहायक

आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले के नेतृत्व में 5 ट्रक व जेसीबी के साथ अतिक्रमण विभाग ने चौधरी चौक से विलास नगर रोड पर अतिक्रमण निर्मूलन की बडी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में बडी संख्या में हाथगाडियां जब्त की गयी. शहर के अनेक फुटपाथों पर विक्रेताओं ने अतिक्रमण किया है. शहर के मुख्य चौक में शाम के समय हाथगाडी लगी रहती है. साथ ही दुकान संचालकों द्वारा फुटपाथों पर बडी संख्या में दुकानों का साहित्य रखा हुआ नजर आता है. कुछ अपवादों को छोडकर शहर के ज्यादातर रास्तों पर अतिक्रमण हुआ है. जिससे यातायात में काफी दुविधा निर्माण होती है. मार्केट में आये नागरिकों के वाहन इस अतिक्रमण के कारण सडकों पर खडे रहते है. जिससे लगातार यातायात में रोडा निर्माण होकर ट्रैफिक जाम होता है. चारपहिया वाहनों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया है. बिना लाइसेंस के हाथगाडियां, टपरियां और वाहनों को खडा कर व्यवसाय किया जाता है. इसलिये शहर के विभिन्न भागों में मनपा द्वारा अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को इस अभियान के तहत पांच ट्रक साहित्य जब्त किया गया. यह कार्रवाई लगातार जारी रहने वाली है.

Back to top button