अमरावतीमहाराष्ट्र

कोर्ट के सामने अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई

संपूर्ण फुटपाथ को किया गया अतिक्रमणमुक्त

अमरावती / दि. 9– मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने आज कैंप रोड पर जिला परिषद के सामने स्थित फुटपाथ पर हुआ अतिक्रमण पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई थी.
शहर के कैंप रोड स्थित जिला परिषद और न्यायालय के सामने फुटपाथ पर दोनों तरफ से काफी अतिक्रमण हो गया था. इस कारण कुछ माह पूर्व यहां पर अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई थी. लेकिन उस कार्रवाई के बाद फिर पानटपरी, चाय कैंटिंग और खाद्य पदार्थ की बिक्री करनेवाले छोटे व्यवसायियों ने दोनों तरफ से फुटपाथ को घेर लिया था. इस कारण कोर्ट सहित आसपास के सरकारी कार्यालयो में आनेवाले नागरिक व वकील सडको पर खडे रहकर ही नाश्ता और चायपानी किया करते थे. साथ ही चारपहिया वाहन चालक भी सडको पर ही अपने वाहन खडे किया करते थे. इस कारण यातायात में दुविधा निर्माण हो रही थी. इस कारण मनपा के गजराज ने आज इस अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के समय नागरिको की भारी भीड जमा हो गई थी.

Back to top button