अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर के मुख्य मार्गों पर चली अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई

गुरुवार की रात राजकमल से गांधी चौक, चित्रा चौक से इतवारा मार्ग में चला गजराज

* पुलिस के तगडे बंदोबस्त में साफ किया गया फुटपाथ
अमरावती/दि.18- शहर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर होती जा रही है. सडक किनारे अथवा जहां जगह मिले, वहां अतिक्रमण किया जा रहा है. कुछ लोग तो पक्के शेड खडे कर अतिक्रमण कर रहे है. इस अतिक्रमण के कारण ही शहर में अनेक समस्या निर्माण हुई है. इस कारण अब मनपा प्रशासन ने अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई शुरु की है और हर दिन विभिन्न इलाकों के अतिक्रमण जमींदोज किये जा रहे है. इस अभियान के कारण कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण निकालना शुरु कर दिया.
मनपा की तरफ से अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई शुरु है. सुबह से शहर के अनेक इलाकों में मनपा के कर्मचारियों ने अतिक्रमण निकालना शुरु किया है. जब तक शहर की सडके और फुटपाथ खुले नहीं हो जाते, तब तक यह कार्रवाई शुरु रहेगी, ऐसा मनपा प्रशासन का कहना है. जिन्होंने अतिक्रमण किया हो, उन सभी को अपना अतिक्रमण निकाल देने अन्यथा मनपा प्रशासन की तरफ से निकालकर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है. झोन क्रमांक-2 राजापेठ अंतर्गत मुख्य मार्गों पर नागरिकों द्वारा सार्वजनिक सडकों पर सिमेंट रपटे, लोहे के शेड लगाकर भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया था. इस कारण नागरिकों को आवाजाही में दुविधा निर्माण हो रही थी. इस अतिक्रमण को मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे और उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने तत्काल हटाने के निर्देश दिये. गुरुवार 17 मई की शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक राजकमल चौक से जवाहर गेट-प्रभात चौक-चित्रा चौक और इतवारा बाजार से टांगापडाव तक अतिक्रमण जेसीबी के जरिए जमींदोज किया गया. इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, अतिक्रमण निर्मूलन पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, निरीक्षक अंसार अहमद, शुभम पांडे, पुलिस कर्मचारी और अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में साहित्य जब्त किया गया. शहर के होटल, दुकानदार और अन्य व्यापारियों का ेपार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने दिये है.

Back to top button