31 के बाद बकाया वसूली के लिए संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई
मनपा आयुक्त ने जारी किये निर्देश
* 1 लाख से अधिक का बकाया रहने वाले की सूची होगी तैयार
अमरावती /दि.31– महानगरपालिका प्रशासन ने पुरानी प्रणाली के जरिए संपत्ति कर अदा करने हेतु नागरिकों को 31 दिसंबर तक समय दिया था. परंतु सभी वार्डों में संपत्ति कर की वसूली हेतु शिबिरों का आयोजन करने का भी कोई विशेष फायदा नहीं हुआ और ऐसे शिविरों को संपत्तिधारकों की ओर से कोई खास प्रतिसाद नहीं मिला. जिसके चलते जिन संपत्तिधारकों की ओर से 1 लाख रुपए से अधिक का संपत्तिकर का बकाया है, उनकी संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश मनपा आयुक्त द्वारा जारी किया गया है. जिसके चलते अब मनपा प्रशासन ने 1 लाख रुपए से अधिक का संपत्तिकर बकाया रहने वाले संपत्तिधारकों की सूची बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरु कर दिया गया है. जिसके चलते 31 दिसंबर के बाद संपत्तिकर बकाया रहने वाली संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरु की जाएगी.
बता दें कि, अमरावती महानगर में रहने वाले नागरिकों को जारी आर्थिक वर्ष का संपत्तिकर अदा करने हेतु अब महज आखिरी एक दिन का समय शेष है. इसके बाद अमरावतीवासियों को संपत्तिकर पर प्रतिमाह 2 फीसद आर्थिक दंड लगाया जाएगा. नागरिकों को होने वाली असुविधा टालने हेतु मनपा प्रशासन ने अवकाश वाले दिन भी नागरी सुविधा केेंद्रों को शुरु रखा. वहीं अब संपत्तिकर बकाया रखने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत जिन संपत्तिधारकों ने विगत कई वर्षों से संपत्तिकर अदा नहीं किया है, उन्हें संपत्ति को जब्त करने की नोटीस जारी की गई है. साथ ही जब्ति के बावजूद बकायेदार संपत्तिधारकों से संपत्तिकर की वसूली नहीं होने पर ऐसी संपत्तियों की निलामी के जरिए विक्री करने की कार्रवाई शुरु करने का निर्देश भी मनपा आयुक्त द्वारा दिया गया है. जिसके चलते 31 दिसंबर के बाद मनपा प्रशासन द्वारा संपत्तिकर बकाया रहने वाली संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरु की जाएगी, ऐसा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया है.
ज्ञात रहे कि, संपत्तिधारकों को संपत्ति कर अदा करना सुविधापूर्ण हो, इस हेतु नगद रकम के जरिए देयक जमा कराने के साथ ही धनादेश, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन व ऑफलाइन पद्धति से कर अदा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और कर वसूली लिपिक द्वारा संपत्तिधारकों से प्रत्यक्ष संपर्क रकते हुए उन्हें कर अदा करने हेतु कहा जा रहा है. लेकिन इतना सब करने के बावजूद भी संपत्तिकर अदा करने में टालमटोल करने वाले संपत्तिधारकों के खिलाफ अब मनपा प्रशासन ने कडे कदम उठाने का निर्णय लिया है.
* 50 हजार से अधिक का बकाया रहने वालों को नोटीस
मनपा प्रशासन ने 50 हजार रुपए से अधिक का संपत्तिकर बकाया रहने वाले संपत्तिधारकों को भी नोटीस जारी की है. 31 दिसंबर तक संपत्तिकर अदा नहीं करने के बाद जब्ति की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मनपा के पांचों झोन निहाय संपत्तिधारकों की सूची निजी एजेंसी के जरिए तैयार होते ही पुलिस बंदोबस्त के बीच संपत्ति जब्ति की मुहिम प्रारंभ की जाएगी.