अमरावतीमहाराष्ट्र

यात्रियों से टिकट के अधिक पैसे लेने पर होगी कार्रवाई

ट्रैवल्स संचालकों को आरटीओ ने दी कार्रवाई की चेतावनी

* ज्यादा पैसे लेने पर शिकायत करने का आवाहन
अमरावती/दि.30– विवाह समारोह, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां, पर्यटन स्थल जाने के लिए अनेक परिवार ट्रैवल्स की टिकट बुक कर रहे है, लेकिन ऐसे सब ट्रैवल्स संचालकों द्वारा निश्चित किये गये दर से ज्यादा टिकट के पैसे यात्रियों से लिये गये, तो ट्रैवल्स संचालकों पर नियम के मुताबिक कार्रवाई करने की चेतावनी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की तरफ से दी गई है.
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां और विवाह समारोह कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों पर ट्रैवल्स की जांच आरटीओ की तरफ से की जा रही है. यह जांच अभियान लगातार जारी है. पुणे, नागपुर, छ. संभाजी नगर से आने वाले और जाने वाले यात्रियों को जो नियम निश्चित किये गये है, उसी तरह टिकट के पैसे देने अधिक पैसे लेने वालों के खिलाफ आरटीओ में शिकायत करने का आवाहन किया गया है. शिकायत आने के बाद नियमानुसार जुर्माना ठोका जाएगा.

* त्यौहारों पर मूल्य वृद्धि
ट्रैवल्स संचालक अपने ट्रैवल्स का किराया स्थिर रखते है, लेकिन त्यौहार, उत्सव व अन्य छुट्टियां आते ही टिकट में बढोत्तरी कर यात्रियों को लूटते है. ऐसे समय यात्रियों द्वार शिकायत की गई, तो प्रादेशिक परिवहन विभाग की तरफ से शासन के नियम के मुताबिक संबंधित पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

* तो टाली जा सकेगी दुर्घटनाएं
ट्रैवल्स चालकों द्वारा अपने वाहन की गति पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, ऐसे समय ट्रैवल्स संचालकों द्वारा अपने चालक को वाहन सावधानी से चलाने की सूचना करना आवश्यक है. इससे दुर्घटना की घटनाओं को रोक लग सकती है.

* अन्यथा कार्रवाई की जाएगी
ट्रैवल्स के चालक कितनी रफ्तार से वाहन चलाते है, चालक गति पर नियंत्रण कर रहा है अथवा नहीं, सभी कागजपत्र पास रखते है अथवा नहीं आदि बातों की जांच करने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग ने दल की नियुक्ति की है. शासन के सभी नियमों का पालन नहीं किया, तो जुर्माना स्वरुप में कार्रवाई की जाएगी.
– सिद्धार्थ ठोकले,
सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी.

Back to top button