समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले विभाग प्रमुखों पर होगी कार्रवाई
मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी चेतावनी
उपायुक्त ने विभाग प्रमुखों के नाम जारी किया पत्र
अमरावती/दि.12 – मनपा आयुक्त व प्रशासक प्रवीण आष्टीकर द्बारा बुलाई जाने वाली समीक्षा बैठकों में कई बार कुछ विभाग प्रमुख अलग-अलग कारणों के चलते अनुपस्थित रहते है. जिसकी वजह से कामकाज पर परिणाम होता है और कामकाज प्रभावी ढंग से नहीं हो पाता. इस बात के मद्देनजर मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने अपने द्बारा बुलाई जाने वाली समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाले विभाग प्रमुख पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. साथ ही आयुक्त की ओर से मनपा उपायुक्त (प्रशासन) मेघना वासनकर ने विगत बुधवार को सभी विभाग प्रमुखों के नाम पर आदेश का पत्र जारी किया.
बता दें कि, प्रति सप्ताह सोमवार को मनपा आयुक्त द्बारा अपने अधीन रहने वाले सभी विभाग व कार्यालय प्रमुख की समीक्षा बैठक ली जाती है. लेकिन इन समीक्षा बैठकों में कुछ विभाग प्रमुख लगभग हमेशा ही अनुपस्थित रहते है. यह बात आयुक्त आष्टीकर के ध्यान में आने वाले पता चला कि, उन विभागा प्रमुखों की अनुपस्थिति के चलते उनके विभागों के कामकाज की लंबे समय से समीक्षा भी नहीं हो पायी है. ऐसे में आयुक्त आष्टीकर ने सभी विभाग प्रमुखों के नाम एक तरह से चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, सोमवार को समीक्षा बैठक वाले दिन किसी भी विभाग प्रमुख द्बारा कोई भी कार्यशाला, बैठक, निरीक्षण व जांच संबंधी काम न निकाला जाए. साथ ही सोमवार को अवकाश भी न लिया जाए. इसके अलावा किसी अपवादात्मक स्थिति के चलते बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए आयुक्त से पूर्व अनुमति ली जाए. अन्यथा समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति को मनपा प्रशासन द्बारा काफी गंभीरता से लिया जाएगा. और अनुपस्थित रहने वाले विभाग प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई भी प्रस्ताविक की जाएगी.