अमरावतीमहाराष्ट्र

अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर बालविवाह करने वालों पर होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी कटियार

अमरावती/दि.10– बालविवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 व महाराष्ट्र बालविवाह प्रतिबंध अधिनियम पूरे राज्य में लागू किया गया है. 10 मई को होने वाले अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर बडे पैमाने पर बालविवाह होने की आशंका जतायी जा रही है. जिसके कारण अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर बाल विवाह करने वालों पर अधिनियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए.

बालविवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 नुसार अक्षय तृतीया के दिन होने वाले बालविवाह करने, प्रोत्साहान देने व बालविवाह लगाने वालों पर प्रतिबंध अधिनियमानुसार कार्रवाई की जाती है. लडकी की उम्र 18 वर्ष व लडके की 21 वर्ष पूरी होना आवश्यक है. अगर ऐसा नहीं है तो विवाह लगाने वाला व्यक्ति, विवाह में उपस्थित सभी नागरिक, कैटर्स, मंडप डेकोरेशन, फोटोग्राफर, लग्नविधी करने वाले आदि पर कानूनन दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी कटियार ने दिए है. अधिनियमानुसार 2 वर्ष कारावास व एक लाख रुपये दंड या दोनों ही सजा दी जाएगी.

विगत छह वर्ष में लगभग 3 हजार 954 बालविवाह प्रशासकीय व्यवस्था के मार्फत रोके गए है तथा पिछले वर्ष भर में 24 बालविवाह महिला व बालविकास विभाग की ओर से जिला बाल संरक्षण कक्ष व्दारा रोके गए है. बालविवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 में धारा 16(1) नुसार नियुक्त बालविवाह प्रतिबंध अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्रामसेवक व शहरी भागों के लिए बालविकास प्रकल्प अधिकारी) को बालविवाह की घटना रोकने के लिए राष्ट्रीय बालक हक्क संरक्षण आयोग के निर्देश के अनुसार सतर्क रहकर बालविवाह रोखने के लिए निर्देश प्रशासन की ओर से दिए गए है. बालविवाह प्रतिबंध लगाने के लिए बालविवाह प्रतिबंध अधिकारी ने अपने कार्यक्षत्र में जनजागृती कार्यक्रम, रैली, सूचना पत्रक, ऐसे विविध माध्यम से बालविवाह जैसी अनिष्ट प्रथेविरुध्द जनजागृती करें. अपने परिसर में बालविवाह होने पर उसकी जानकारी आश्रमशाला के अधिक्षक, शिक्षक, पुलिस स्टेशन, पुलिस पाटील, गटविकास अधिकारी, ग्रामसेवक, एकात्मिक बालविकास प्रकल्प अधिकारी, शहरी व ग्रामीण आंगनवाडी सेविका, पर्यवेक्षिका, माध्यमिक व प्राथमिक मुख्याध्यापक व शिक्षक को दे. इसी तरह चाईल्ड हेल्पलाईन टोल फ्री क्रमांक 1098 व 112 या मोबाइल क्रमांक 9021358816 पर संपर्क करने का आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है.

Related Articles

Back to top button