अमरावती

बाल विवाह किया तो होगी कार्रवाई

जिला बाल संरक्षण कक्ष ने दी जानकारी

अंजनगांव प्रतिनिधि/दि.५ – दर्यापुर तहसील अंतर्गत ग्राम वरुड कुलट में १३ अगस्त को बाल विवाह संपन्न कराए जाने की गुप्त जानकारी जिला बाल संरक्षण कक्ष को प्राप्त हुई. जानकारी मिलते ही बाल संरक्षण कक्ष द्वारा इस बाल विवाह की जानकारी इकठ्ठा कर पुलिस स्टेशन येवदा को जांच के लिए दी और विवाह प्रतिबंधात्मक कानून के अनुसार कार्रवाई के आदेश दिए. ग्रामस्तर पर बाल विवाह प्रतिबंध अधिकारी ग्रामसेवक राजेश उगले ने सविस्तार जांच कर फिर्यादी द्वारा दर्ज की गई सूचना के अनुसार ग्राम सेवक ने संबंधित व्यक्ति पर ३ सिंतबर को अपराध दर्ज करवाया. जिले में कार्यरत बाल संरक्षण कक्ष बच्चों की सुरक्षा के लिए है, जिसमें जिले में जिस किसी भी नाबालिक का विवाह होता है तो या करवाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी ऐसी जानकारी जिला बाल संरक्षण कक्ष की ओर से दी गई.

 

Related Articles

Back to top button