अमरावती

किसानों से कट्टी लिए जाने पर की जाएगी कार्रवाई

कृषि उपज मंडी सभापती अशोक दहीकर ने दिए आदेश

अमरावती/दि.23 – किसानों से 1 क्विंटल कपास पर आधा किलो कट्टी कृषि उपज मंडी मेंं आकारी जाती थी. यह अघोषित नियम अडतियां व व्यापारियों व्दारा लगाया गया था जिसकी वजह से किसानों का नुकसान हो रहा था. जिसमें पूर्व जि.प. सदस्य नितिन हटवार के नेतृत्व में शिवसेना की ओर से कट्टी न अकारे जाने को लेकर कृषि उपज मंडी सभापती अशोक दहीकर को निवेदन सौंपा गया.
शिवसेना व्दारा सौंपे गए निवेदन की तत्काल सभापती अशोक दहीकर ने दखल ली और किसानों से कट्टी न आकारे जाने के आदेश दिए और कहा कि कट्टी आकारे जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं कृषि उपज मंडी परिसर में कट्टी न आकारे के संदर्भ में फलक भी लगाए गए. जिसकी वजह से किसानों को बडी राहत प्रदान हुई. शिवसेना की ओर से कृषि उपज मंडी सभापती अशोक दहीकर व्दारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button