-
100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
अमरावती/दि.18 – जिला परिषद के अख्तियार में आनेवाले विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं के तहत भीडभाड को मर्यादित रखा गया था और सीमित संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों को उपस्थित रहने हेतु कहा गया था. किंतु अब जिलाधीश द्वारा 15 जून को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक कई प्रतिबंधों को शिथिल कर दिया गया है और सभी सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी उपस्थिति की छूट दी गई है. लेकिन इसके बावजूद मिनी मंत्रालय कहे जाते जिला परिषद के कई विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम है. यह बात ध्यान में आते ही जिप सीईओ अविश्यांत पंडा ने आदेश जारी किया है कि सभी विभागों में पूरी क्षमता के साथ काम किया जाना चाहिए और यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति गैरहाजिर रहता है, तो उसके खिलाफ कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस आशय का पत्र सीईओ अविश्यांत पंडा ने जिप अंतर्गत आनेवाले सभी विभाग प्रमुखों के नाम जारी किया है.
ज्ञात रहें कि, कोविड संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए जिला परिषद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को मर्यादित रखा गया था. साथ ही जिप के विभिन्न कार्यालयों में भीडभाड न हो, इस हेतु तमाम प्रतिबंधात्मक उपाय भी किये गये थे. किंतु अब कोविड संक्रमण की रफ्तार और खतरा कम हो गया है. ऐसे में अब प्रतिबंधात्मक आदेशों व संचारबंदी को काफी हद तक शिथिल कर दिया गया है. जिसके अनुसार जिला परिषद के अख्तियार में रहनेवाले सभी विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत रखने का निर्देश जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा 15 जून को जारी किया गया था, लेकिन 16 जून को खुद मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों का मुआयना करने पर पाया गया कि, अब भी कई अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे. साथ ही कई कर्मचारी बिना अनुमति गैरहाजिर है. ऐसे में यहां पर अपने कामों के चलते आनेवाले जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले नागरिकों के काम समय पर नहीं होते और उन्हें संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरहाजिरी की वजह से नाहक तकलीफें सहन करनी पडती है. इसके अलावा कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरहाजरी को लेकर मीडिया के जरिये प्रकाशित होनेवाली खबरों की वजह से भी जिला परिषद को लेकर आम लोगों में नकारात्मक भाव पैदा होता है. इस बात के मद्देनजर सीईओ अविश्यांत पंडा ने आदेश जारी किया कि, अब से सभी विभाग प्रमुख अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे. साथ ही सभी कार्यालयीन कर्मचारी नियमित समय पर अपने काम पर उपस्थित होंगे. ऐसा नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.