अमरावती प्रतिनिधि/दि. १२ – वडाली व छत्री तालाब में तैरनेवालों पर अब प्रशाासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की ओर से दोनों तालाब तैरने के लिए प्रतिबंधित कर दिए गये है. इसलिए यहां पर गैर कानूनी तरीके से तैरनेवालों की संख्या बढ़ रही है. इसी पृष्ठभूमि पर यह निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी की ओर से कुछ सूचनाए भी मनपा व पुलिस प्रशासन को दी गई है. यहा बता दे कि बीते सप्ताह में जिले भर में विविध नदी, तालाबों में डूबने से मरनेवालों का आंकड़ा एक दर्जन से अधिक हो गया है. इसलिए कौनसी उपाय योजनाए की जाए यह सवाल राजस्व विभाग के सामने निर्माण हुआ था. खेत तालाब और नदी तट पर सूचना बोर्ड भी लगाए गये है. बावजूद इसके यहां पर कुछ लोग मौज मस्ती व तैरने के लिए आ रहे है. जिससे वे मौत के आघोष में समा रहे है. जिला प्रशासन ने कडे कदम उठाते हुए वडाली-छत्री तालाब परिसर को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है. यहां पर गैर कानूनी ढंग से तैरनेवालों पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) ने दिए है.