अमरावती

निजी ट्यूशन क्लासेस शुरु करने वाले शिक्षको पर की जाएगी कार्रवाई

राज्य के शिक्षण राज्य मंत्री बच्चू कडू का इशारा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – कोरोना महामारी के चलते पिछले पांच-छह महीनों से शासकीय शाला, महाविद्यालय बंद है. पॅालिटेक्रिक में भी अंतिम वर्ष की परीक्षा का निर्णय लिया नहीं गया. ऐसे में कुछ शिक्षकों ने निजी ट्यूशन क्लास शुरु कर दी है. ऐसे शिक्षकों पर फौजदारी के तहद कार्रवाई करने का इशारा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया. राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister  State Bachchu Kadu) ने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली को छोडकर विद्यार्थियों को एक साथ निजी ट्यूशन क्लासेस में शिक्षा दिए जाने की जानकारी सामने आयी है.
निजी ट्यूशन क्लासों में किसी भी प्रकार सामाजिक अंतर रखा नहीं जा रहा. इस तरह के क्लासेस जहंा-जहंा पर भी शुरु है उन पर फौजदारी के तहत कार्रवाई की जाएगी. राज्यमंत्री कडू ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य की शालाएं २१ सिंतबर से शुरु किए जाने की सूचना दी थी. उस पाश्र्वभूमि पर राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने राज्य की संस्थाओं की बात गंभीरता से सुनी और दीवाली के बाद ही राज्य की शाला शुरु होने की बात स्पष्ट की. किंतु निजी शिक्षकों द्वारा ट्यूशन शुरु कर दी गई है. जिसमें कार्रवाई करने का इशारा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिया है.

Related Articles

Back to top button