अमरावती

उन ‘93’ अवैध होर्डिंग पर होगी जल्द कार्रवाई

मनपा आयुक्त ने उबाठा पदाधिकारियों को दिलाया भरोसा

अमरावती मंडल की खबर का असर
अमरावती/दि.31- सोमवार को उध्दव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के पदाधिकारियों की शहर सफाई, फुहारनी, फंगीग, नाला विस्तारी करण, घर टैक्स के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु बैठक मनपा आयुक्त के कक्ष में आयोजित की गयी थी. इस बैठक में शिवसेना (उबाठा) के पदाधिकारियों ने सांध्य दैनिक अमरावती मंडल व्दारा प्रकाशित की गयी शहर में उन 93 होर्डिंग पर कब होगी कार्रवाई शिर्षक के साथ खबर को बैठक में लहराते हुए मनपा आयुक्त से जवाब तलब किया. जिस पर मनपा आयुक्त ने जल्द कार्रवाई कराने की बात कुबूल की.
बता दें कि पिछले दिनों सांध्य दैनिक अमरावती मंडल ने उन 93 होर्डिंग पर कब होगी कार्रवाई शिर्षक के साथ एक खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद मनपा के अतिक्रमण विभाग सहित मनपा गलियारे में काफी चर्चा चली. सोमवार 28 अगस्त को जब शिवसेना उध्दव बालासाहेब ठाकरे गट के पदाधिकारियों ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त के साथ बैठक की तब युवा सेना के राहुल माटोडे ने अमरावती मंडल व्दारा प्रकाशित उस खबर को मनपा आयुक्त की ओर लहराते हुए सवाल उठाया कि अगर जब मनपा क्षेत्र में 93 होर्डिंग अवैध तरीके से लगाए गए है तो उन पर कार्यवाई कब होगी. क्या प्रशासन सो रहा है. उसी तरह मनपा क्षेत्र के राजकमल चौक के दोनों ओर लगे बड़े होर्डिंग किसकी अनुमती से लगाए गए है. इस बात का भी सवाल इस समय शिवसैनिकों ने उठाया. जिस पर मनपा आयुक्त ने जवाब देते हुए कहा कि हम उन अवैध होर्डिंग का संज्ञान ले रहे है. जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button