अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जरांगे के निर्णय से कार्यकर्ता नुकसान में

सीएम पद पर हम दांव साधेंगे - बच्चू कडू

अमरावती/दि. 6 – प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा बच्चू कडू ने मनोज जरांगे द्वारा चुनाव न लडाने के निर्णय में देरी करने की बात कही. इससे कार्यकर्ताओं का नुकसान होने का दावा भी कडू ने किया. उन्होंने कहा कि, पहले जरांगे ने कार्यकर्ताओं से नामांकन दाखिल करने कहा. फिर 4 तारीख को सूची जारी करने की बात कही. फिर अगली तारीख दी. कार्यकर्ताओं ने बोलकर भी बताया है कि, उनका आर्थिक नुकसान हुआ है. कडू यहां मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि, चुनाव पश्चात मुख्यमंत्री पद की कडी होड होगी. ऐसी परिस्थिति में हम बराबर दांव साधेंगे.
जरांगे के चुनाव लडवाने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कडू ने कहा कि, देखा जाए तो यह जरांगे का व्यक्तिगत मामला है. उन्होंने जो फैसला किया उसमें देर कर दी. पहले ही कार्यकर्ताओं से कह देना था कि, चुनाव नहीं लडना है. अब चुनाव का 25 और 50 प्रतिशत पार्ट हो जाने के बाद कहते हैं कि, हम नहीं लडेंगे. जिन कार्यकर्ताओं ने इधर-उधर से पैसे लाकर खर्च किया, उन्हें आर्थिक आंच सहनी पडी.
कडू ने कहा कि, जरांगे की एक बात सही है कि, एक जाति पर चुनाव नहीं होता और एक जाति पर चुनाव लडने का किसी ने प्रयास भी नहीं करना चाहिए. देश में जाति और धर्म तथा पैसा इन सभी चीजों को दूर रखकर राजनीतिक दल सियासत नहीं कर सकते, यही सबसे बडी कमजोरी है. सभी पार्टियां इसके लिए तैयार नहीं. जिसके कारण संपूर्ण देश पर बडा परिणाम हो रहा है.
कडू ने प्रश्नों के उत्तर में कहा कि, मूल मुद्दों की बजाए अनचाही बातों को उठाया जाता है. देश में आज बडी खराब स्थिति है. जाकर देखिए अस्पतालों के क्या हाल है? शालाओं के क्या हाल है? किसानों की उपज को भाव नहीं है. लोगों में इन बातों को लेकर प्रचंड गुस्सा है. किंतु हम राजनीतिक लोग जाति-धर्म के मुद्दे पर सफलता पाते है. मूल मुद्दों से दूर हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि, परिवर्तन महाशक्ति 121 स्थानों पर और उसमें प्रहार 40 स्थानों पर चुनाव लड रहा है. कुछ स्थानों पर हमें विजय मिलना तय है. आगे क्या करेंगे? इस सवाल के बारे में कडू ने कहा कि, उन्हें लगता है कि उनकी सरकार बनेंगी.

Related Articles

Back to top button