विधायक यशोमति ठाकुर के निवासस्थान पर कार्यकर्ताओं का जल्लोष

अमरावती/दि.20- अमरावती उपज मंडी के सभापति और उपसभापति पद के संपन्न हुए चुनाव में सभापति पद पर हरिश मोरे तथा उपसभापति के रुप में भैयासाहब निर्मल का निर्विरोध चयन होते ही, कांगे्रस तथा महाविकास आघाडी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विधायक एड. यशोमति ठाकुर के निवासस्थान पहुंचकर गुलाल उडाकर और पटाखों की आतिशबाजी कर जल्लोष किया.
पश्चिम विदर्भ में सहकार क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण रहे अमरावती उपज मंडी चुनाव में पूर्व मंत्री विधायक एड. यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में वज्रमूठ बांधकर सभी 18 सीटों पर महाविकास आघाडी ने शानदार जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद महाविकास आघाडी के कार्यकर्ताओं ने गुलाल उडाकर और पटाखों की आतिशबाजी कर जल्लोष मनाया. इस अवसर पर शिवसेना ठाकरे गुट की प्रीति बंड समेत मनोज देशमुख, सुनील वर्‍हाडे, हरिभाउ मोहोड, पूर्व महापौर विलास इंगोले, जयंत देशमुख, मुकद्दर खान पठान, संजय नागोने, प्रवीण मनोहर, अमित गावंडे, वीरेंद्र जाधव, नरेंद्र मकेश्वर, एड. महेंद्र दिवान, नीलेश मानकर, अशेाक दहीकर, डॉ. रामदास रहाटे, प्रवीण भुगुल, बालासाहब देशमुख, पंकज देशमुख, दिलीप सोनोने, शैलेश कालबांडे, शैलेश खोडस्कर, प्रभाकर धंदर, वहीद भाई, गजू ठाकुर, अंकुश जुनघरे, अमोल महात्मे, हरिराम लव्हाले, विजय देशमुख, प्रमोद कलसकर, सौरभ किरक्टे, प्रज्योत यावले, भैयासाहब बुरघाटे, रेखा सरोदे, ज्योति ठाकरे, शिल्पा महल्ले, माया बुरघाटे, रिजवान भाई, नदीम भाई, डॉ. रमेश बोरा, नरेंद्र ठाकुर, जय रघुवंशी, तुषार देशमुख आदि उपस्थित थे.


* जनशक्ति की लडाई हम जीते-यशोमति ठाकुर
महाविकास आघाडी के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया. जो निर्णय लिया वह सभी ने एकजुटता से लिया. क्योंकि यह चुनाव आम नहीं बल्कि जनशक्ति के खिलाफ धनशक्ति की लडाई थी. प्रामाणिकता की जीत थी और किसानों के बेटे सही मायने में उपज मंडी का सभापति बनता है यह महत्वपूर्ण है. एकतरफा सत्ता रहने से उपज मंडी का विकास निश्चित होगा, ऐसा जीत के बाद विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने कहा.


* किसानों को केंद्रबिंदु रख विकास-हरिश मोरे
किसान का बेटा रहने से किसानों की क्या समस्या है यह अच्छी तरह पता है. इस कारण सबसे पहले उन समस्याओं को हल करने का प्रयास करुंगा. क्योंकि मानसून में किसानों का माल गीला होता है और व्यापारियों का माल शेड में रहता है. इस कारण किसानों के हित में ही और सभी को साथ लेकर उपज मंडी का विकास किया जाएगा. राजनीतिक धरोहर न रहते मंडी का सभापति घोषित किया गया. इसके लिए महाविकास आघाडी का ऋणी हूं.

Back to top button