कार्यकर्ता फिजूलखर्च न कर जरुरतमंदो को स्पर्धा परीक्षा पुस्तकें भेंट दें
राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस जिलाध्यक्ष प्रा.सुशील गावंडे ने किया आहवान
अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने नेताओं के स्वागत के लिए फूल माला व बैनर पर फिजूलखर्च करते है. यह खर्च बचाकर जमा की गई राशी से जरुरतमंदों को स्पर्धा परीक्षा की पुस्तक भेंट दें ऐसा आहवान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रा. सुशील गावंडे ने किया. गावंडे ने कहा कि राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी बैनर व फूल मालाओं में ज्यादा खर्च करते है उसका विचार कर जरुरतमंदो को स्पर्धा परीक्षा की पुस्तकें भेंट दी जाए तो जरुरतमंदो को इसका लाभ होगा.
जिलाध्यक्ष प्रा. गावंडे ने कहा कि, कार्यकर्ता बडे प्रमाण में स्वागत के लिए पैसा खर्च करते है. इसका विचार उन्होनें करना चाहिए और उन्हीं पैसो को जरुरतमंदो की मदद में लगाना चाहिए. जिलाध्यक्ष प्रा. गावंडे के इस आहवान पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि अब वे बैनर व फूल मालाओं पर खर्च न कर जरुरतमंद छात्र,छात्राओं को स्पर्धा परीक्षा की पुस्तकें वितरीत करेगें ऐसी जानकारी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अमरावती ग्रामीण ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी.