अमरावती

मनपा पर सत्ता काबिज करने काम पर लगे कार्यकर्ता

बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व गुटनेता चेतन पवार ने दिए निर्देश

  • प्रभाकर वानखडे की जिला सचिव पद पर नियुक्ति

  • शिवसेना के कार्यकर्ताओं का बसपा में प्रवेश

अमरावती/दि.11 – आगामी मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है. शनिवार को स्थानीय सखा मंगल कार्यालय में काशीराम के 95 वें स्मृति दिन के अवसर पर संकल्प दिन मनाया गया. कार्यक्रम में मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी मनपा चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. वहीं बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व गुटनेता चेतन पवार ने उपस्थित सभी बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आगामी मनपा चुनाव में जुटने के निर्देश दिए हैं.
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राजू बौद्ध, रामभाऊ पाटिल, रामदास कुरवाडे, दीपक पाटिल,प्रमोद मेश्राम, हर्षद शेलके, विनायक विरघट, राजू गजभिये, अजय समरित, भगवान लोणारे, सुधाकर मोहोड, नीला भादेकर, जावेद कादरी, किरण सहारे आदि उपस्थित थे. इस समय शिवसेना के 15 कार्यकर्ताओं ने बसपा में प्रवेश किया. वहीं प्रभाकर वानखडे की जिला सचिव पद पर नियुक्ति की गई.
समारोह में योगिता नकासे, सुनंदा पाटिल, किरण पाटिल, ढोके, बडगे, स्नेहल मोटे,डॉ. प्रियंका बसवनाते आदि महिलाओं का सत्कार किया गया. इस अवसर पर हीरालाल तांडे. गोपाल प्रधान, बसंत धंधर,नीलेश बनसोड, प्रशांत पाटिल,महेन्द्र भातकुले,विजय वानखडे, ओमप्रकाश निस्वादे, विनोद सोनुले, भीमराव हरले, अशोक गायकवाड़, संतोष भिलावेकर, लक्ष्मण धांडे, सतीश पहाडन, रामदास गरडे, अतुल गवई,आनंद भगत,सुनील डहाणे, लक्ष्मण उके, राजू गजभिये,बंडू आपसे,डॉ.ढोणे, विजय तीर्थक,एड.भूषण खंडारे, चिंतामन खोब्रागडे, भैयालाल बरडे, प्रमोद सहारे, भीमराव गडलिंग, बालू कावरे,संजय नकासे,प्रवीण मेश्राम,सुबोध पाटिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button