
अमरावती/दि.5-लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम अमरावती की ओर से मानवता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. अक्टूबर सेवा सप्ताह के दौरान कई गतिविधियां ली जा रही है, जो कि, पूरे सप्ताह चलेगी. सेवा सप्ताह के दौरान कल सुबह इर्विन अस्पताल के परिसर में भोजन वितरण किया गया. विविध उपक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को जूते व चप्पल का वितरण, कैंसर रोगी को वित्तीय सहायता, खाद्य वितरण में पौष्टिक भोजन और चाय की सेवा भी इर्विन चौक पर दी गई. एक 22 वर्षीय युवक के कैंसर उपचार के लिए 70 हजार रुपए से अधिक धनराशि की मदद की गई. लायंस क्लब का प्रीमियम और लायंस क्लब ऑफ क्वींस अमरावती सभी के प्रयास मानवता की सेवा करने और सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए लायंस क्लब क्लब प्रीमियम का की प्रतिबद्धता को दर्शाते है. इसमें शामिल सभी मेंबर सदस्यों का धन्यवाद किया गया. इस कार्यक्रम में जिला लायंस के गवर्नर डॉ. रिपल राणे, पीएमजेएफ, एसवीडीजी विलास साखरे, पीएमसीसी डॉ. लक्ष्मीकांत राठी पीएमजेएफ, जेड सी हर्षद जावरकर, डॉ. निक्कू खालसा समेत प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, राज सिंघ छाबड़ा, रोहित खुराना, रविश सरवैया, संजय देशमुख, अभिमन्यु राठी, डॉ. रोहन देशमुख, कपिल खरपे, सोहित चौधरी, संकेत मोहल्ले, प्रदीप खोले, हैनी सिंघ अरोरा, पीयूष आडवाणी, मनीष दारा, आशीष पेटे, प्रियेश पोपट, दीपक असरानी, सरिता खत्री, गगनदीप कौर खालसा, रीतू कौर बग्गा, पूजा भाभी, सारदा भाभी, शिल्पा दारा उपस्थित थे.