13 लाख घरकुल के लिए गतिविधियां शुरु
कागजपत्र ऑनलाइन करने के लिए शुरु हुई भागदौड
अमरावती/दि. 15 – संपूर्ण राज्य में 25 लाख परिवारों के पास रहने घर नहीं है. ऐसे बेघर परिवारों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना में तैयार की गई. प्रतीक्षा सूची के रुप में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उसे दर्ज किया गया. इसमें करीबन 13 लाख घरकुलों को एक साथ मंजूरी दिए जाने के संकेत है.
हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना से 5 प्रतिशत घर मंजूर होते है. 95 प्रतिशत मकानों को प्रतीक्षा करनी पडती है. इस प्रधानमंत्री आवास योजना से ज्यादा से ज्यादा घरकुल पूर्ण करने की गतिविधियां केंद्र स्तर पर शुरु है. इस दृष्टि से प्रतीक्षा सूची के लाभार्थियों के कागजपत्र ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरु है. ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारियों की तरफ से कागजपत्र इकठ्ठा किए जा रहे है. डेढ लाख रुपए का घरकुल इस योजना के तहत लाभार्थियों को निर्माण कर मिलनेवाला है. इस कारण गरीबी रेखा के नागरिकों को अपने मालकी का घर निर्माण कर मिलनेवाला है.
इसीलिए युद्धस्तर पर कामकाज
लाभार्थियों के नाम की सूची घोषित होने के बाद लाभार्थियों से तत्काल कागजपत्र ही नहीं मिलते. इस कारण घरकुल मंजूर होने के बाद जल्द घर का निर्माण नहीं हो पाता. इसीलिए समय के पूर्व सभी कागजपत्र इकठ्ठा कर सीधे खाते में पैसे जमा होनेवाले है.
* प्रत्येको की परिस्थिति नाजूक
प्रतीक्षा सूची के बेघर घरकुल की स्थिति चिंताजनक है. अपूर्ण अवस्था वाले मकानों में यह लोग रहते है और कुछ लोगों को उचित जगह न रहने से उडानपुल के नीचे, शासकीय इमारतों के पास मुकाम करना पडता है और कुछ लोग टेंट में रह रहे है.
विभाग प्रतीक्षा यादी लक्षांक का अंदाज
अमरावती विभाग 4,30,940 2,50,013
नागपुर विभाग 3,18,273 82,422
कोकण विभाग 1,11,944 81,134
नाशिक विभाग 5,63,553 3,85,867
छत्रपति संभाजीनगर 9,18,310 3,59,825
कुल विभाग 25,72,820 13,29,678