अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में आईटी पार्क स्थापित करने की गतिविधियों को मिल रही गति

लैंडरस्केप की ब्लूप्रिंट बनकर तैयार

* सांसद बोंडे के नेतृत्व में बैठकों का दौर शुरु
अमरावती/दि.6-अमरावती में आईटी पार्क बनाने की गतिविधियों को गति आयी है. राज्यसभा के सदस्य डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में आईटी पार्क की ब्लूप्रिंट प्रस्तुत की गई.
सांसद अनिल बोंडे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार व जिजाउ बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले की उपस्थिति में ई-सर्कल फाउंडेशन के सहसंस्थापक संतोष महालिंगम ने टेक लैंडस्केप का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. इस ब्लूप्रिंट का प्रस्तुतिकरण किया गया. इस ब्लूप्रिंट में अमरावती को भविष्य के तकनीकी केंद्र के रूप में आकार देने के लिए एक रणनीतिपूर्वक, शाश्वत व सर्वसमावेशक दृष्टिकोन रखा गया है. इसमें बडी आयटी कंपनियों को आकर्षित करने के साथही स्थानीय उद्योजकों को बढावा देने वाले स्टार्टअप्स पर ध्यान केंद्रीत किया गया है. डॉ. बोंडे ने स्थानीय जरूरतों से जुडे, परिणामकारक और संशोधन पर आधारित व्हायब्रंट स्टार्टअप इन्क्युबेशन पार्क्स तैयार करने की दिशा सुझायी. वहीं अविनाश कोठाले ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता व नवोदित तकनीक का समावेश कर यह ब्लूप्रिंट भविष्य के ट्रेंड नुसार तैयार रहेगा, इस बात का ध्यान रखा है. आयटी पार्क की स्थापना को और भी गति लाने के लिए अमरावती स्टार्टअप फोरम की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 12 महिने का एक कृतिशील रोडमैप भी रखा गया है.

Back to top button