अमरावती

अभिनेता भारत गणेशपुरे को मातृशोक

नेत्रदान का किया था संकल्प, दिशा फाउंडेशन पूर्ण की प्रक्रिया

अमरावती/ दि. १०-फिल्म अभिनेता तथा ‘चला हवा येऊ द्या’ फेम भारत गणेशपुरे की माताश्री मनोरमाबाई त्र्यंबकराव गणेशपुरे का वृद्धावस्था के चलते गुरुवार की सुबह ४.३० बजे निधन हो गया. वह ८३ वर्ष की थी. उनके पार्थिव पर रहाटगांव की श्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया. भारत गणेशपुर के भाई मनिष के रहाटगांव स्थित निवासस्थान पर मनोरमाबाई ने अंतिम सांस ली. मां के निधन की खबर मिलते ही भारत गणेशपुरे मुंबई से अमरावती पहुंचे. अभिनेता मूलत: अमरावती जिला निवासी है. मनोरमाबाई ने नेत्रदान का संकल्प किया था. स्व.मनोरमाबाई का नेत्रदान करने दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्नील गावंडे और मुंबई के दिग्दर्शक विराग वानखडे ने प्रेरित किया था. गणेशपुरे परिवार का दु:खका पहाड टूटने पर उन्होंने इस दुख की घडी में भी नेत्रदान के लिए सहमति दी, ताकि किसी अन्य व्यक्ति के जीवन में उजियारा हो. गणेशपुरे परिवार ने सहमति देने के बाद दिशा आई बैंक की टीम ने मनिष गणेशपुरे के निवासस्थान पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की. इस समय दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्नील गावंडे, डॉ.मनिष तोटे, हिमांशु बंड, अंकुश आंबेडकर आदि उपस्थित थे. नेत्रदान का पवित्र कार्य करने पर दिशा इंटरनेशनल आय बैंक की अध्यक्ष कुंदा अरुण गावंडे, स्वप्नील गावंडे ने गणेशपुरे परिवार का आभार व्यक्त किया. इस सेवाभावी कार्य में गणेशपुरे परिवार के स्मिता संजय गणेशपुरे, अर्चना भारत गणेशपुरे, पंकज मोंढे, गजानन जुनघरे, व अन्य सदस्यों का सहयोग मिला. दिशा ग्रुप व दिशा इंटरनेशनल आय बैंक के सभी संचालक मंडल और कार्यकताओं की ओर से स्व.मनोरमा त्र्यंबकराव गणेशपुरे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Related Articles

Back to top button