अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिनेता भरत गणेशपुरे की शहर में अभिनय कार्यशाला

2 से 6 अप्रैल के दौरान होगा आयोजन

अमरावती /दि.20– ख्यातनाम अभिनेता भरत गणेशपुरे व अंकूर वाडवे के नेतृत्व में कामगार कल्याण केंद्र व एमजे बहुउद्देशीय संस्था द्वारा आगामी 2 से 6 अप्रैल के दौरान स्थानीय ललित कला भवन में कलाकारों हेतु अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में अभिनय के विभिन्न प्रकार, ऑडीशन, कैमरा कौशल्य सहित इस क्षेत्र से संबंधित अन्य तकनीकी विषयों पर भरत गणेशपुरे व अंकूर वाडवे सहित विख्यात कलाकार योगेश शिरसाट, एनएसडी के प्रशिक्षक जयंत गाडेकर, अभिनेत्री प्रतीक्षा पोकले, नेहा ठोंबरे, रील विशेषज्ञ रविकिरण कांडलकर, अश्विनी गोरले व कास्टींग डायरेक्टर आशीष नरखेडकर द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुए अभिनेता भरत गणेशपुरे ने बताया कि, यह कार्यशाला नवोदित कलाकारों के लिए एक सुवर्णसंधी है और इस कार्यशाला में प्रवेश संख्या भी बेहद सीमित है. अत: इच्छूकों ने विस्तृत जानकारी व प्रवेश हेतु राजाभाऊ दखने एवं प्रा. डॉ. पी. आर. राजपूत से संपर्क साधना चाहिए.

Back to top button