राम नवमी व साईबाबा उत्सव को अभिनेता गणेशपुरे ने दी भेंट
जागर लोककला कार्यक्रम एक से बढकर एक प्रस्तुतियां

नांदगांव खंडेश्वर/दि.12-नांदगाव खंडेश्वर एकलव्य क्रीडा अकादमी व एकलव्य गुरुकुल स्कूल तथा चंद्रकांत पाटील परिवार द्वारा आयोजित रामनवमी व साईबाबा उत्सव 5 व 6 अप्रैल को साईबाबा मंदिर, एकलव्य धनुर्विद्या क्रीडा अकादमी, गजानन नगर में संपन्न हुआ. इस उपलक्ष्य में 5 अप्रैल को राम नवमी की पूर्व संध्या को ईशांत नांदेडकर व सागर मुंबईकर प्रस्तुत जागर लोककला का यह विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मनपा के पूर्व सभापति ठाकुर, रामभाऊ सोलंके, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, हभप नारायण वैष्णव महाराज, चंद्रकांत पाटील परिवार, मुन्ना भाऊ जोशी आदि की विशेष उपस्थित रही. जागर लोककला इस कार्यक्रम में मराठी गीतों पर नृत्यों का अविष्कार ईशांत नांदेडकर व सागर मुंबईकर, गोविंदा चालीसगांवकर व पंकज जाधव ने प्रस्तुत किया. 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे अभिषेक रावणकर, श्वेता रावणकर, सूरज जोशी, रूपाली जोशी, के हाथों अभिषेक संपन्न हुआ. इसके पश्चात ह भ प नारायण वैष्णव महाराज व उनकी टीम ने राम जन्मोत्सव रामनवमी का महत्त्व बताया. कीर्तन कार्यक्रम में अभिनेता भारत गणेशपुरे की विशेष उपस्थिति रही. महाप्रसाद कार्यक्रम में धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप दादा अडसड ने उपस्थिति दर्शाकर महाप्रसाद का लाभ लिया. राम नवमी उत्सव को सफल बनाने के लिए एकलव्य क्रीडा अकादमी, एकलव्य गुरुकुल स्कूल, चंद्रकांत पाटील परिवार रामनवमी उत्सव समिती, व गांव के साई श्रद्धा प्रेमियों ने प्रयास किए.