अमरावती

अभिनेता मोहन जोशी पहुंचे आनंदवन

अमरावती/दि.21 – नाट्य परिषद से संबंधित एड. चंद्रशेखर डोरले ने मराठी और हिंदी सिने जगत के प्रसिद्ध अभिनेता मोहन जोशी की इच्छानुसार वरोरा के आनंदवन की भेंट करवाई. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट का भी सहयोग रहा. दिग्गज अभिनेता जोशी ने आनंदवन की सभी प्रकल्पों की जानकारी लेकर डॉ. विकास आमटे से भेंट और वार्तालाप किया. श्रद्धेय बाबा आमटे के कार्यों को नमन किया. वहां चलाये जा रहे उपक्रमों की सराहना मोहन जोशी एवं उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति ने की. डॉ. आमटे ने जोशी दम्पति को पुस्तकों का सेट देकर उनका सत्कार किया. इस समय एड. यश डोरले, रोहिणी डोरले, सुधाकर कडू, सदाशिव ताजने, राजेश ताजने, पल्लवी, कौतुभ आमटे व अन्य की उपस्थिति रही.

Back to top button