अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिनेत्री नम्रता गायकवाड पधारी रघुवीर मिठाई में

अमरावती/दि.22-मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नम्रता गायकवाड़ अमरावती में आयोजित एक कार्यक्रम हेतु पधारी थी. इस दौरान उन्होंने अमरावती के प्रसिद्ध रघुवीर मिठाई में भेट दी. इस अवसर पर उन्होंने रघुवीर की मिठाई एवं सांभरवडी का आस्वाद लिया एवं तारीफ भी की. इस समय रघुवीर के संचालक दिलीप पोपट, चंद्रकांत पोपट, प्रियेश पोपट, बिल्डर एसोसिएशन क्रीड़ाई संस्था के कपिल हांडे, भूषण देशपांडे एवं आयोजक सूरज कुटे उपस्थित थे. गौरतलब है कि नम्रता गायकवाड़ ने मराठी अभिनेत्री है. फिल्म बाई ग, झारी वेबसीरीज, रानबाजार में काम कर चुकी हैं. उनके अभिनय की इन फिल्मों में काफी तारीफ की गई थी.

Back to top button