अमरावती

गोविंदा आला रे… पर थिरकी अभिनेत्री श्रुति मराठे

गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने मनसे की दहीहांडी में उमडी हजारों की भीड

* 35 फुट ऊंची दहीहांडी धामणगांव रेलवे के फे्रंड्स ग्रुप ने फोडी
* द्बितीय विजेता भी धामणगांव का ही आदर्श ग्रुप रहा
अमरावती/दि.9- अमरावती में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 8 सितंबर को दोपहर 4 बजे गाडगेनगर स्थित संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर के मैदान पर किया गया था. इस प्रतियोगिता में जिले समेत अन्य जिले के कुल 11 टीमें सहभागी हुई थी. इस दहीहांडी कार्यक्रम में मराठी अभिनेत्री श्रुति मराठे ने अपना जलवा बिखेरकर उपस्थितितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लगभग 35 फीट उंची दहीहांडी फोडने के लिए गोविंदाओं ने काफी जोर लगाया. शुरुआत में दहीहांडी की उंचाई 41 फुट रखी गई थी. लेकिन बाद में उसे 35 फुट, पश्चात 28 फुट और फिर 26 फुट तक दहीहांडी नीचे लाया गया. लेकिन इसमें भी सफलता न मिलने पर दहीहांडी 25 फुट उंचाई पर रखी गई. आखिरकार 22.57 सेकंड में धामणगांव रेलवे के फ्रेंड्स ग्रुप ने मटकी फोडकर प्रथम 1 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त किया. जबकि धामणगांव रेलवे के ही आदर्श ग्रुप के गोविंदाओं ने 38.78 सेकंड में मटकी फोडकर 51 हजार रुपए का द्बितीय पुरस्कार जीता. विजेता टीम को मनसे नेता राजू उंबरकर व मनसे पदाधिकारियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए.
* आकर्षक पुरस्कार रखें
लगातार 6 वर्षो से मनसे व्दारा दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस दहीहांडी की उंचाई 35 फीट तक रखी गई. जिसे समय रहते 30 फीट तथा 25 फीट तक नीचे लाया गया. 35 फीट पर दहीहांडी फोडने वालों को 1 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया था. दुसरे पुरस्कार 51 हजार तथा तीसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए का रखा गया. पिछले वर्ष 28 फीट उंची दहीहांडी को धामणगांव रेलवे की टीम ने फोडा था. इस साल की टीमों में अंबापेठ स्थित बोथरा ग्रुप, शिरगांव कस्बा के शिवतांडव ग्रुप, शिरजगांव कस्बा के काल भैरव ग्रुप, अमरावती के श्रीकृष्ण मंडल, धामणगांव रेलवे के फ्रेंड्स ग्रुप, अमरावती चिचफैल से बाल साईनाथ ग्रुप, धामणगांव रेलवे के आदर्श ग्रुप, ब्राह्मणवाडा थडी के प्रभु श्रीराम भक्त परिवार, सर्पापुर के वीर भगतसिंह आदि ग्रुप ने दहीहांडी प्रतियोगिता में भाग लिया. दहीहांडी की शुरुआत होते ही दर्शकों का उत्साह देखने जैसा था. ढोल पथक और गोविंदा आला रे आला… की डीजे की धुन पर सभी लोग थिरकने लगे. रिमझिम बारिश के बावजूद दहीहांडी स्पर्धा के विभिन्न ग्रुप के गोविंदाओं का उत्साह देखने जैसा था. आखिरकार तीसरे राउंड में धामणगांव रेलवे के फ्रेंड्स ग्रुप ने 22.57 ग्रुप 25 फुट उंची मटकी फोडकर स्पर्धा में बाजी मारी. इसी तरह धामणगांव के आदर्श ग्रुप के गोविंदाओं ने 38.78 सेकंड में द्बितीय पुरस्कार प्राप्त किया. विजेता टीम के अलावा अन्य ग्रुप को भी प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए.
* मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
इस वर्ष दहीहांडी का मुख्य आकर्षण मराठी अभिनेत्री श्रुति मराठे रही. जिन्होंने हिंदी, मराठी तथा धारावाहिक के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी काम किया है. इसके अलावा यूट्यूब फेम, इंस्टाग्राम पर गाउनवाली बाई के नाम पर पिख्यात हास्य कलाकार रश्मी सोनवणे के साथ ही पुणे का विशेष डीजे भी आकर्षण का केंद्र रहा. श्रुति मराठे ने अपनी विशेष प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
* झमाझम बारिश में भी लोगों का उत्साह देखने लायक
दहीहांडी के कार्यक्रम के अवसर पर रुक-रुककर हुई बारिश आनंद और अधिक बढा दिया. लगातार झमाझम बारिश होती रही. जिसका सभी गोविंदाओं ने जमकर आनंद लूटा. कार्यक्रम में के धीरज तायडे, प्रवीण डांगे, वीणा जुनघरे, सचिन बावनेर, पवन लेंडे, अमर महाजन विक्की थेटे, आदेश इंगले, देवा धुमाले, प्रणव देशमुख, अश्विन सातव, हर्षल साखरे, ओम देशमुख, पवन सावरकर, मयंक तांबूस्कर, संकेत कुकडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button