अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ के चार शहरों में तीव्र ग्रीष्म लहर

मौसम विभाग ने विदर्भ के लिए जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

* स्वास्थ्य महकमे ने किया दोपहर के समय धूप में बाहर नहीं निकलने का आवाहन
अमरावती/दि.29– इस समय राज्य में पारा लगातार उछाल भर रहा है और तापमान दिनोंदिन उंचा उठ रहा है. साथ ही कई स्थानों पर अधिकतम तापमान इस समय 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक जा पहुंचा है. जिसके चलते इस समय चहुंओर भीषण गर्मी पड रही है और आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अब केंद्रीय व प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा विदर्भ क्षेत्र के चार शहरों में तीव्र ग्रीष्मलहर को लेकर संभावना जतायी गई है. साथ ही अकोला, यवतमाल, वर्धा व चंद्रपुर इन चार शहरों व जिलोें के लिए आज से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने उष्माघात के खतरे से बचे रहने हेतु सभी से आवाहन किया है कि, वे तेज धूप के समय कहीं पर भी बाहर न निकले तथा अपने घर या ऑफिस में ही रहे. साथ ही जहां तक संभव हो, दिन के समय विशेष रूप से दोपहर के वक्त यात्रा करना टाले.
बता दें कि, इस समय विदर्भ क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. साथ ही 30 अप्रैल से 2 मई तक विदर्भ क्षेत्र में तापमान के और भी अधिक बढने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लगातार बढती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा विदर्भ क्षेत्र में भीषण ग्रीष्म लहर आने की संभावना जताई गई है और इसे लेकर विदर्भ क्षेत्र के चार जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

* विदर्भ सहित पूरी दुनिया में चंद्रपुर सबसे ‘हॉट’
– अमरावती में तेजी से 45 डिग्री की ओर बढ रहा तापमान
विगत कुछ दिनों की तरह आज भी विदर्भ क्षेत्र का चंद्रपुर शहर पूरी दुनिया में सबसे अधिक गर्म शहर था. जहां पर आज 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ही रिकॉर्ड तोड गर्मी पडी. इसके साथ ही विदर्भ क्षेत्र के बुलडाणा व गडचिरोली को छोडकर शेष सभी जिलों में औसत अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. जिसमें अमरावती जिले में पारा उछलकर 44.4 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर जा पहुंचा है. वहीं यदि तापमान में वृध्दि का यहीं सिलसिला जारी रहता है, तो आगामी 2 मई तक अमरावती में तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर लेने के पूरे आसार है. बता दें कि, गत रोज ही भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया था कि, आगामी 2 मई तक अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृध्दि हो सकती है. यदि ऐसा होता है, तो अमरावती में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के स्तर को भी पार कर सकता है. ऐसे आसार दिखाई दे रहे है.

* आज कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)
अमरावती –  44.4
अकोला –     45.4
बुलडाणा –   42.3
वाशिम –      43.0
यवतमाल – 44.7
नागपुर –    44.3
वर्धा –       45.1
ब्रह्मपुरी –   45.2
चंद्रपुर –    45.8
गडचिरोली – 42.8
गोंदिया –    43.5

Related Articles

Back to top button