
अमरावती /दि.31– अमरावती महानगर में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है. परंतु गर्मी का मौसम शुरु होते ही फरवरी माह से नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा है. इस समय अमरावती में एक दिन व बडनेरा में दो दिन की आड लेकर जलापूर्ति की जा रही है. पर्व एवं त्यौहारों के समय पानी की किल्लत की वजह से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिसके चलते नागरिकों द्वारा मजीप्रा के खिलाफ रोश व्यक्त किया जा रहा है. खास बात यह है कि, इस समय सिंभोरा बांध में 52 फीसद का भरपूर जलसंग्रह उपलब्ध है. लेकिन इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में तीन से चार दिन की आड लेकर जलापूर्ति हो रही है, ऐसी शिकायतें बडे पैमाने पर सामने आ रही है.
* मार्च माह में शिकायते बढी
गर्मी का सीजन शुरु होने के बाद पानी का प्रयोग भी बडे पैमाने पर बढ जाता है. इस समय अप्पर वर्धा बांध से रोजाना 130 दशलक्ष लीटर पानी लिया जा रहा है. वहीं कम दबाव की वजह से जलापूर्ति होने के चलते मार्च माह में पानी की आपूर्ति को लेकर शिकायते बढ गई है.
* शहर का तेजी से विस्तार, जलवाहिनीयां अपर्याप्त
विगत कुछ वर्षों से शहर का बडी तेजी से विस्तार हो रहा है और शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रिहायसी बस्तीयां बडी तेजी के साथ विकसीत हो रही है. जिसके चलते अमरावती शहर को रोजाना 250 दशलक्ष लीटर पानी की जरुरत पडती है. इसकी ऐवज में अप्पर वर्धा बांध से रोजाना 130 दशलक्ष लीटर पानी की आवक हो रही है. ऐसे में मांग अधिक व आपूर्ति कम रहने के चलते पानी की आपूर्ति करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.
* मनपा की ओर से टैंकर की सुविधा
नागरिकों को पानी उपलब्ध कराने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके तहत घरपहुंच प्रति टैंकर के लिए एक हजार रुपए का शुल्क लिया जाता है और मांग के अनुसार पानी की आपूर्ति की जाती है, ऐसी जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा दी गई है.
* क्या है शिकायते?
अनियमित जलापूर्ति – नईवस्ती बडनेरा में अनियमित जलापूर्ति हमेशा की ही समस्या हो गई है. जहां पर कभी आधी रात में और कभी एकदम तडके जलापूर्ति की जाती है.
टाईम टेबल का पता नहीं – मजीप्रा द्वारा तय किए गए टाईम टेबल के अनुसार जुनीवस्ती बडनेरा में जलापूर्ति नहीं होती. जिसके चलते जुनीवस्ती बडनेरा में रहनेवाले गरीबों व सर्वसामान्य को पानी ही नहीं मिलता.
दूषित जलापूर्ति – कई क्षेत्रों में रास्तों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते जलवाहिनी के लिकेज होने का प्रमाण बढ गया है. ऐसे में शहर के कई क्षेत्रों में नलों के जरिए दूषित पानी की आपूर्ति होती है.
* नईवस्ती बडनेरा के एक ही जलकुंभ तक पानी पहुंचाने में कुछ तकनीकी दिक्कते है. जिसके चलते अमरावती में एक दिन की आड और बडनेरा में दो दिन की आड लेकर पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस समस्या को जल्द ही हल कर लिया जाएगा.
– संजय लेवरकर
उपकार्यकारी अभियंता, मजीप्रा, अमरावती.