अमरावती

एक्यूवा टीएम सोलारिक्स से छू मंतर हो जाएगा संक्रमण

कोविड महामारी को 99.5 फीसदी तक खत्म करने की अनूठा डिवाइस

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – यूवीसी-एलईडी किटाणुशोधक तकनीक में ग्लोबल लीटर एक्यूवा टेक्नोलॉजीज आईएनसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एक्यूवा सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि. ने एक क्रांतिकारी यूवी-एलईडी प्रॉडक्ट लॉन्च किया है, जो सतह से संक्रमण को दूर करता है. एक्यूवी टीएम सोलारिक्स अल्ट्रा वॉयलट ऊर्जा से संक्रमण हटाने वाली हाथ की छड़ी है. यूवी लाइट सेनिटाइजर डिवाइस कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को कम से कम करता है. यह समान रुप से सबसे ज्यादा छुई गई सतह पर मौजूद वायरस को निष्क्रिय कर देती है. यह वायरस और बैक्टीरिया के आरएनए को बाधित करती है, जिससे वह किसी को संक्रमित नहीं कर सकता और न ही यह किसी दूसरे वायरस को जन्म दे पाता है. यह अत्यंत प्रभावी केमिकल फ्री यूवी लाइट सेनिटाइजर बड़ी आसानी से आपकी पॉकेट में आ जाता है. यह सबसे ज्यादा छुए जाने वाली सतहों जैसे किराने का सामान रखने के लिये प्रयोग की जाने वाली गाड़ी, दरवाजे के हैंडल, चाबियां, पर्स, सेलफोन, लैपटॉप से संक्रमण दूर करने के लिए एकदम परफेक्ट है.
इस अवसर पर एक्यूवा टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ मनोज सिंह ने कहा कि यह एक्यूवा व्दारा की गई नए इनोवेशन की सीरीज में पहला प्रॉडक्ट है, जिसे पूरी दुनिया में फैली महामारी पर नियंत्रण में मदद के लिए लॉन्च किया है. यह यूवी-एलईडडी तकनीकी पर आधारित वस्तुओं की सतह से संक्रमण हटाने वाला एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे रिचार्ज भी किया जा सकता है और यह आसानी से आपकी पैकेट में फीट हो सकता है. महाराष्ट्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह डिवाइस प्रत्येक के घर की दलहीज पर पहुंचाने का ऑफर किया जा रहा है. जिससे महामारी से जंग लड़ने में सक्षम होंगे. एक्यूवा टीएम सोलारिक्स डिवाइस को भारत और अमेरिका की जानी-मानी लैब्स ने सत्यापित किया है.

Related Articles

Back to top button