अमरावती

‘दिल खुलास’ कार्यक्रम में एड. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर

सूचना व जनसंपर्क महासंचनालय का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – सूचना व जनसंपर्क महासंचनालय द्वारा ‘दिल खुलास’ कार्यक्रम का आयोजन आकाशवाणी पर किया गया था. जिसमें महिला सशक्तीकरण व बालको की सुरक्षा इस विषय पर जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालकल्याण विकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर (Guardian Minister State Women Child Development Ed Yashomati Thakur) का साक्षात्कार लिया गया. राज्य के सभी आकाशवाणी केन्द्रों पर आज से गुरूवार तक सुबह ७.२५ से ७.४० तक पालकमंत्री यशोमती ठाकुर की साक्षात्कार का प्रसारण किया जायेगा. ‘दिल खुलास’ कार्यक्रम अंतर्गत पालकमंत्री का साक्षात्कार निवेदक राजेन्द्र हुंजे द्वारा लिया गया था.
‘दिल खुलास’ कार्यक्रम अंतर्गत पालकमंत्री द्वारा दिए गये साक्षात्कार में कोरोना काल में बालसुधारगृहों की सुरक्षा, लॉकडाऊन के दौरान घर की महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार में विभाग द्वारा की गई सहायता व कुपोषण निर्मूलन के लिए कोरोना काल में किए जानेवाले कार्य तथा कोरोना काल में व्यवस्थित की गई पोषक आहार घर तक पहुंचाने की योजना, पालकत्व योजना तथा निर्माणधीन बालविकास भवन आदि विषयों पर आकाशवाणी पर निवेदक राजेन्द्र हुंजे ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के साथ चर्चा कर उनका साक्षात्कार लिया. इसी दौरान शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने चर्चा के दौरान दी. जिसका प्रसारण सोमवार से गुरूवार तक किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button